शिमला 

 शिमला बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है भारत का और ये हिमाचल प्रदेश की राजधानी है! अधिकतर नए शादी करने वाले कपल हनीमून के लिए शिमला जाना ज्यादा पसंद करते है 
अगर आप भी घूमने के लिए या हनीमून क लिए शिमला जाने की प्लानिंग कर रहे है तो यह आपको सभी लेटेस्ट इनफार्मेशन मिल जाएगी शिमला पहुंचने से लेकर होटल रेस्टुरेंट बस ट्रैन और किस तरह वह पे आप घूम सकते है 


                     




शिमला कैसे पहुंचे 

शिमला पहुंचने के लिए आपको दिल्ली या चंडीगढ़ आना पड़ेगा, भारत के किसी भी सिटी से दिल्ली के लिए ट्रैन और फ्लाइट आराम से मिल जाएगी आपको, भारत के अलग अलग शेहरो से कालका तक आपको ट्रैन मिल जाएगी कालका से शिमला की दुरी १६ KM  है यहॉ से आपको टेक्सी और बस मिल जाएगी शिमला तक !

 कालका से शिमला तक आप TOY ट्रैन में भी आ सकते है एक्सप्रेस ट्रैन में ५० RS  का किराया होता है और पैसंजर ट्रैन में २५ RS होता है !
                         


अगर आप दिल्ली से आते है तो दिल्ली से शिमला की वॉल्वो आपको कश्मीर गेट से आराम से मिल जाएगी जिसका किराया ८०० से १२०० RS तक सीजन के हिसाब से हो सकता है !

               


 शिमला में कहा रुके 

शिमला में रुकने के लिए बहुत सारी होटल है जिनका किराया २०००  RS से लेकर ५००० तक होता है ऑफ सीजन में आपको ५०० से १००० RS तक की भी होटल मिल जाएगी , दिसंबर से लेकर मई तक पिक सीजन होता है उस टाइम होटल्स थोड़ी मॅहगी होती है! उस टाइम वह पर आपको बर्फ देखने को मिल जायगी , होटल आपको मॉल रोड के पास काफी सरे मिल जायेंगे और खाने की रेस्टुरेंट भी वह मिल जाएगी , 

अगर आप जाने की प्लानिंग कर रहे है और  समझ आ रहा है कोनसी होटल ले तो आप हमें मेल कीजिये या कमेंट कीजिये हम आपको आपके बुगट के हिसाब से सजेस्ट करेंगे !


शिमला में घूमने लायक जगह 


कुफरी ,नालदेहरा अनादले ,जाखू हिल, रिज ,म्यूजियम,तारा देवी मंदिर 
             ,  

 शिमला में  बहुत सारी जगह है , आप यहाँ पैर टैक्सी बुक कर सकते है जिसका किराया ८०० से १२०० RS होगा और वो आपको पुरे २ दिन शिमला की SIGHTSEING करवा देगा टैक्सी आपको मॉल रोड से मिल जाएगी!  मॉल रोड से ही आपको HPTDC की बस मिल जाएगी जो आपको शिमला की SIGHTSEINGH करवा देगी उसका किराया ३३० RS पैर पर्सन होता है आप उस की बुकिंग ऑनलाइन भी निचे दिए लिंक से कर सकते है 

Shimla-Kufri-Fagu-Chini Bunglow- Naldehra & back300/-(per seat)
Shimla-Kufri-Chini Bungalow-Chail & back via Kiarighat330/- (per seat)
Shimla- Fagu- Matiana- Narkanda & back.340/- (per seat)
Shimla- Naldehra- Tattapani & back300/- (per seat)


कुफरी में आप SNOW FALL का मजा ले सकते है काफी सारि SNOW एक्टीवीटी वहा होती है जिनका किराया २०००-२५०० RS तक होता है जिसमे आपको शूज और ड्रेस मिल जाती है 

रात में आप मॉल रोड घूमने जा सकते है वह रिज में चर्च भी है और रात को मॉल रोड का नज़ारा अलग ही होता है 

मॉल रोड पे आप शॉपिंग भी कर सकते है इसके आलावा काफी सारे मार्किट है शॉपिंग क लिए जैसे मॉल रोड लक्कड़ बाजार लोअर रोड 

शिमला में आपको बर्फ की मजा लेनी है तो आपको दिसंबर जनवरी में आना पड़ेगा 

अगर आपको कोई सवाल या SUGESTION है तो कमेंट करे और नेक्स्ट कोनसे टूरिस्ट प्लेस की इन्फोर्मशन आप जानना चाहते है ये कमेंट करे 










Post a Comment

if you have any doubts , pls let me know

Previous Post Next Post