kedarnath temple
केदारनाथ मंदिर 


भारत के उत्तराखंड में स्थित हिमालय पर केदार नामक छोटी पर स्थित १२ ज्योतर्लिंग और पंचकेदार में से एक है  | केदारनाथ मंदिर तीन तरफ पहाड़ो और पांच नदियों से घिरा हुवा है, केदारनाथ  मंदिर के एक तरफ 22000ft  ऊँचा केदारनाथ दूसरी तरफ 21600ft ऊँचा खर्चकुंड और तीसरी तरफ २२७०० ft ऊँचा भरतकुंड आया हुवा है
और नदियों में मन्दाकिनी ,मधुगंगा , क्षीरगंगा ,सरस्वती और स्वर्णगौरी नदियों का संगम स्थल है , लेकिंग इनमे से अब सब नदिया विलुप्त हो गई है केवल मंदीकिणी नदी बहती है |




 ऐसा माना जाता है ये मंदिर का निर्माण पांडवो ने करवाया था , केदारनाथ मंदिर ४०० साल तक बर्फ में दबा हुवा था और ८ वी सताब्दी में शंकराचार्य ने इस मंदिर का नवनिर्माण करवाया था,

केदारनाथ के कपाट 



केदारनाथ के कपाट  खोलने की तिथि हर साल अक्षय तृतीया और शिवरात्रि के दिन घोसित की जाती है , जो अप्रैल मई के आसपास मंदिर के कपाट खुलते है और दीपावली तक अक्टुम्बर  नवंबर तक खुले रहते है उसके  सहित ऋतू के कपाट बंद कर दिया जाते है , क्यू की सर्दी में यहाँ बहुत बर्फ़बारी होती है और मंदिर बर्फ में ढक
जाता है|

registration for kedarnath 


केदारंथ की यात्रा शुरु करने से पहले हमें biomatric registation करवाना पड़ता है, आप रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या offline दो तरह से करवा  सकते है, सरकार ने रेलवे स्टेशन बाजार बसस्टैंड बहुत सी जगह registration काउंटर बना रखे है हमें अपना फोटो id  दिखा कर रेजिस्टशन करवा सकते है और वो हमें तुरंत एक कार्ड बंद के दे देते है
online  registration नीचे दिए link पर से आप करवा सकते है

for online biomatric registration


How to reach kedarnath temple 

 केदारनाथ जाने के लिए सबसे पहले हरिद्वार या ऋषिकेश पहुंचना पड़ता है, देश के प्रमुख शहरो  से आसानी से हरिद्वार बस ,ट्रैन और हवाई मार्ग द्वारा पंहुचा जा सकता है

अगर आप केदारनाथ हेलीकाप्टर से पहुंचना चाहते है तो फाटा ,सिरसी, और गुप्तकाशी से हेलीकाप्टर सर्विस उपलब्ध है जिनका किराया २५०० से ५००० के आसपास होता है



kedarnath track 


केदारनाथ  पैदल  जाने के लिए  गौरीकुंड गुप्तकाशी या सोनप्रयाग पहुंचना पड़ेगा , इन तीनो जगह जहा पे भी आपकी होटल बुक हो वह पे रुक  के एक दिन स्टे किया जा सकता है ,सोनप्रयाग से गौरीकुंड की दुरी ५ कम है यहाँ shared taxi के द्वारा पंहुचा जा सकता है जो प्रति व्यक्ति २० rs लेती है|

 दूसरे दिन यात्रा शुरु  करने क लिए हमें गौरीकुंड पहुंचना पड़ता है , गौरीकुंड से हमारी केदारनाथ का १६km का ट्रैक शुरु होता है | ट्रक के बिच में टैंट और विश्राम की उचित सुविधाएं उपलब्ध है और  पिने का पानी छोटी दुकाने और रेस्ट्रोएंट भी उपलब्ध है

booking for ponies palkis 



अगर आप केदारनाथ यात्रा के लिए सोनप्रयाग से टट्टू   या पालकी लेना चाहते है  तो सरकारी काउंटर से बुकिंग करवा के ले सकते है सोनप्रयाग से केदारनाथ २५०० rs प्रति व्यक्ति होता है और कैदारनाथ से सोनप्रयाग २००० रस प्रति व्यक्ति के आसपास होता है |


केदारनाथ की यात्रा से पहले इन बातो का ध्यान रखे 


केदारनाथ यात्रा पे  पहले अपना checkup करवा ले 
अगर किसी को साँस लेने में propblem हो और high blood prssure हो तो यात्रा नहीं करनी चाहिए 
यात्रा के दौरान अपनी दवाइया और सिरदर्द painrelif स्प्रे उलटी बुखार की दवाइया साथ में रखे 
यात्रा के दरमियान गरम और ऊनि कपडे और टोर्च भी साथ में रखे 
अगर आप घोड़े और पालकी  यात्रा करना चाहते है तो याद रखे इनकी बुकिंग गौरीकुंड और सोनप्रयाग बुकिंग काउंटर से होती है 











Post a Comment

if you have any doubts , pls let me know

Previous Post Next Post