दूधसागर झरना -dudhsagar waterfalls 


भारत का सबसे खूबसूरत झरनो में से एक है | दूधसागर वाटरफॉल्स भारत के  पांच सबसे ऊँचे झरनो में से एक है| दूधसागर वॉटरफॉल की ऊंचाई १०१७ ft है| दूधसागर  वाटरफॉल्स देस के सबसे लोकप्रिय झरनो में से एक है , और गोवा में बीच के अलावा सबसे ज्यादा visited  place में से एक है|  गोवा घूमने घूमने आने वाले पर्यटकों के बिच दूधसागर वॉटरफॉल मुख्य आकर्षण  केंद्र है|




where is dudhsagar waterfall located -


 दूधसागर फॉल पणजी से 60km  मडगाव  से 46km  और कर्णाटक के बेलगाव से 80km  की दुरी पर है , ये झरना ऊंचाई से गिरते हुवे ऐसा लगता है जैसे दूध बह रहा है , इसलिए इस झरने का नाम दूधसागर फाल्स पड़ा | ये झरना कर्णाटक और गोवा बॉर्डर पर पड़ता है | ये जगह चारो और से जंगलो से घिरी हुई है , यहाँ पहुंच कर मन मुघ्द हो जाता है | 

बॉलीवुड की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में बताये हुवे ट्रैन के पीछे के दूधसागर झरने के scene  को देखने के बाद यह आने वाले पर्यटकों की सख्या और बढ़ गए ,गोवा घूमने आने वाले पर्यटकों में ये मुख्य आकर्षण का केंद्र है | 






Best time to visit dudhsagar falls -

दूधसागर वाटरफॉल्स जाने का सही समय होता है सितम्बर  से लेके मई तक का , पर बारिश के टाइम पर झरना अपने उचतम उचाई से गिरता है उस समय वह का नज़ारा देखने में अद्भुत होता है|  पर इस टाइम मौसम ख़राब होने के कारन और स्लाइडिंग भूमि के वजह से फिसलने का दर रहता है  ऐसे टाइम यहाँ जाना थोड़ा जोखमी हो सकता , और बारिस के मौसम में बहुत काम ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होती है तो आपको प्राइवेट गाड़ी करके पहुंचना पड़ेगा , इसलिए हमारा सुझाव रहेगा आप बारिश ख़तम होने के टाइम यानि की सितम्बर में जायेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा 

How   to reach at dudhsagar waterfalls --------

दूधसागसर वॉटरफॉल का नजदीक का रेलवे स्टेशन कुलेम है , पर यहाँ पर ट्रैन बहुत काम आती है, इसलिए आप को यहाँ पहुंचने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन प्राइवेट टैक्सी या shared टैक्सी है , गोवा से आराम से आपको मोलम तक टैक्सी मिल जायगी जो आने जाने के पैकेज के साथ होती ह जिसका किर्या २५०० रस क आसपास होगा , और shared टैक्सी ५०० से ७०० तक एक व्यक्ति का लेती है ||  ,मोलम से आपको दूसरी जीप करनी पड़ती है जिसका किराया ५०० रस होता है 

और यहाँ से आप ट्रैकिंग करते हुवे भी पहुंच सकते है अगर किसी को एडवेंचर्स ट्रिप का मजा लेना हो तो ये बेहतर ऑप्शन है | गोवा से प्राइवेट टैक्सी आप करते ह तो गोवा से वॉटरफॉल तक पहुंचने के बीच काफी सरे देखने लायक जगह आती है तो sightseen का मजा लेते हुवे यहाँ पहचा जा सकता है | 

Nearest   resort to dudhsgar waterfall 

दूधसागर वाटरफॉल्स एक दिन की ट्रिप है यानि गोवा से आप सुबह जल्दी निकलते है तो शाम तक वापस आ सकते है 
दूधसागर वॉटरफॉल के आसपास अगर आप रुकना चाहते है या रस्ते में खाना और नास्ते के लिए दूधसागर स्पा रिसोर्ट और जंगल कैफ़े जंगल बुक रिसोर्ट अच्छा ऑप्शन है | 
दूधसागर रिसोर्ट के आस पास खाने पिने की कोई सुविधा नहीं है इसलिए अपने साथ में पानी और नास्ता साथ में लेके जाये| 


entry fees for dudhsagar waterfall 

टैक्सी जीप -2500rs 
shared टैक्सी 400rs perperson 
entryfees  -50rs 
कैमरा-30rs  
मोबाइल-फ्री 

dudhsagar waterfalls photogallary 














Post a Comment

if you have any doubts , pls let me know

Previous Post Next Post